औरंगाबाद: नगर थाना क्षेत्र के रामा बांध के समीप अंतरराज्यीय नारकोटिक्स टीमने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 किलो 225 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, बरामद अफीम की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 1 करोड़ रुपये बतायी जा रही है.
5 किलो 225 ग्राम अफीम बरामद यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव की बढ़ सकती है तारीख, HC ने आपसी सहमति से EVM विवाद सुलझाने का दिया निर्देश
अफीम माफिया अफीम मानव कर रहे हैं तैयार
नशे के कारोबारियों द्वारा नए तरीकों का इजात किया गया है. इन तरीकों से नशा माफिया अफीम मानव तैयार कर रहे हैं. जो अपने शरीर के हर हिस्से में अफीम की पुड़िया बांधकर देश और प्रदेश के कई हिस्सों में इसकी सप्लाई करते हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को स्थानीय पुलिस को नारकोटिक्स विभाग द्वारा सूचना मिली थी कि एक अफीम तस्कर इन दिनों अपना डेरा औंरगाबाद में डाला हुआ. जिसके बाद एसपी सुधीर पोरेका ने मामले को लेकर त्वरित एक टीम गठित करते हुए छापेमारी के आदेश दिए.
यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी दारोगा हत्याकांड की जांच करने पहुंचे आईजी गणेश कुमार, पूछताछ जारी
शरीर में अफीम की पुड़िया चस्पा कर करता था तस्करी
गठित टीम ने एनसीबी की टीम के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में संयुक्त रूप से छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान एनएच 139 के रामाबांध के समीप एक व्यक्ति को पकड़ा गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में साठ जगहों पर अफीम के पैकेट चस्पा मिले.
झारखंड के आदिवासियों से अफीम प्राप्त कर पंजाब जा रहा था तस्कर
वहीं, मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी प्रमोद प्रसाद के रूप में की गई. गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह यह सब नशे का सामान पलामू के जंगली क्षेत्र के आदिवासियों से प्राप्त कर पंजाब ले जा रहा था. उसने कहा कि उसके साथ जितेंद्र सिंह नाम का भी एक व्यक्ति भी इस व्यवसाय में शामिल है. जिसे पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.