औरंगाबाद: RJD ने किसान प्रकोष्ठ में नए पदाधिकारियों को किया नियुक्त
जिले में राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ ने संगठन का पुनर्गठन किया गया. इस दौरान पदाधिकारियों का चयन और कमेटी का गठन किया गया. इस बैठक में सभी जाति, समुदाय के लोगों को जोड़ा गया. वहीं पंचायत अध्यक्षों को दायित्व सौंपा गया कि जल्द से जल्द बूथ कमेटी का निर्माण करें.
औरंगाबाद:जिले में चुनाव की तैयारियों को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ ने संगठन का पुनर्गठन किया है. इस पुनर्गठन के लिए जिले के बारुण प्रखंड मुख्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया, जहां सभी पदों पर नई नियुक्ति की गई है.
बैठक का आयोजन
जिले के बारुण प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ की एक बैठक पर्वती मार्केट सोन नगर में आयोजित की गई. इस दौरान पदाधिकारियों का चयन और कमेटी का गठन किया गया. इसके साथ ही सभी पंचायत में पंचायत अध्यक्ष और पंचायत कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष धर्मजीत यादव ने की. इस बैठक का संचालन छात्र राजद के जिला महासचिव शत्रुघन यादव ने किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा राजद के प्रदेश सचिव डॉ चंदन कुमार ने सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया.
कईं जाति और समुदाय को लोगों को जोड़ा गया
इस बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ चंदन कुमार ने कहा कि प्रखंड कमेटी में सभी जाति, समुदाय के लोगों को जोड़ा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दल ने सभी के कंधों पर जिम्मेदारी सौंपी है. इस जिम्मेदारी को पूरे ईमानदारी और निष्ठापूर्वक निर्वाहन करना होगा. इसके अलावा सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बताया कि वे लोग दल के नीति और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे.
अध्यक्षों को सौंपा गया दायित्व
इस दौरान सभी पंचायत अध्यक्षों को दायित्व सौंपा गया कि जल्द से जल्द बूथ कमेटी का निर्माण करें. इसके साथ ही संगठन को बूथ तक मजबूत करें. डॉ चंदन कुमार ने कहा कि जब सभी बूथ जीतेंगे तभी पूरा चुनाव जीत पाएंगे. इस बैठक में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया.
कईं कार्यकर्ता उपस्थित
इस बैठक में राजद जिला सचिव उमाशंकर यादव, जितेंद्र सोनी श्रीराम सिंह, अजीत कुमार, राकेश कुमार, संतोष कुमार राम, अशोक प्रसाद, ताजुद्दीन अंसारी, रंजीत चंद्रवंशी ,अमरेश शर्मा, शंभू विश्वकर्मा, ललेंद्र यादव, देवनंदन राम आदि राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहें.