बिहार

bihar

औरंगाबाद: सदर अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल से वापस काम पर लौटे, अस्पताल परिसर में पुलिस तैनात

By

Published : Apr 29, 2021, 1:08 PM IST

सदर अस्पताल में मारपीट की घटना के बाद हड़ताल पर गए सभी डॉक्टर काम पर वापस लौट आए हैं. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल परिसर में असामाजिक तत्वों के द्वारा किए जा रहे उत्पात की रोकथाम के लिए, सदर अस्पताल परिसर में एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की है.

सदर अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल से वापस काम पर लौटे
सदर अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल से वापस काम पर लौटे

औरंगाबाद: सदर अस्पताल में मंगलवार की रात चिकित्सकोंके साथ एक मरीज के परिजनों के द्वारा की गई बदसलूकी तथा मारपीट की घटना के बाद, बुधवार को कर्मचारी एवं चिकित्सक आक्रोशित होकर हड़ताल पर चले गए. और अपनी सुरक्षा की मांग की. चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई. अपनी सुरक्षा को लेकर एक स्वास्थ्यकर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सभी डॉक्टर गुरुवार को काम पर लौट आए हैं.

अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात

ये भी पढ़ें-डीएमसीएच में चिकित्सकों की बैठक, इलाज प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश

हड़ताली डॉक्टर काम पर वापस लौटे

गौरतलब है कि मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल परिसर में असामाजिक तत्वों के द्वारा किए जा रहे उत्पात की रोकथाम के लिए, सदर अस्पताल परिसर में एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की है. जिलाधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेट के साथ एक सेक्शन फोर्स की अस्थाई रूप से अगले आदेश तक व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद एसपी ने सदर अस्पताल परिसर में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी है.

ये भी पढ़ें-SDM ने नर्सिंग होम संचालकों से मांगी मदद, कहा- वेंटिलेटर ऑपरेटर, ICU से संबंधित कर्मियों की है जरूरत

अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात

औरंगाबाद जिले के सदर अस्पताल परिसर में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का अवलोकन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार ने किया. और सदर अस्पताल पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. एसडीपीओ ने प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को उनके कार्यों से अवगत कराया और कहा कि असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आएं.

देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details