बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः DM ने सैंपल कलेक्शन सेंटर का किया निरीक्षण, कर्मियों का बढ़ाया हौसला

डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि सेंटर की क्षमता रोजाना 160 सैंपल कलेक्ट करने की है. सोमवार को 25 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Jun 1, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 4:57 PM IST

औरंगाबादःडीएम सौरभ जोरवाल ने सोमवार को गेट स्कूल परिसर के सैंपल कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने वहां कार्यरत कर्मियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने सेंटर के कर्मियों को सतर्कता, संवेदनशीलता और तत्परता के साथ काम करने का निर्देश दिया.

रोजाना 160 सैंपल कलेक्शन की क्षमता
इस बारे में जानकारी देते हुए सौरभ जोरवाल ने बताया कि सेंटर की क्षमता रोजाना 160 सैंपल कलेक्ट करने की है. सोमवार को 25 सैंपल लिए गए है. जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है. जिसकी रिपोर्ट कल तक आ सकती है.

पेश है रिपोर्ट

जिले में अबतक कुल 75 मरीज
डीएम ने कहा कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. फिलहाल कुल संक्रमितों की संख्या 75 है. इलाज के बाद मरीज स्वस्थ भी हो रहे है. अभी तक कुल 27 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बाकी मरीजों का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में की जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे. घरों से निकलें तो मास्क लगाना नहीं भूलें. इसके अलावा बुजुर्गों और छोटे बच्चों का खास ख्याल रखें.

Last Updated : Jun 3, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details