बिहार

bihar

औरंगाबाद: CRPF ने चलाया 'सर्दी में हमदर्दी' सिविल एक्शन प्रोग्राम, नक्सली इलाकों में बांटे कंबल

By

Published : Jan 20, 2021, 10:53 PM IST

'सर्दी में हमदर्दी' सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत पहाड़ के तलहटी में बसे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कंबल सहित राहत सामग्री का वितरण किया गया.

CRPF launches civil action program
CRPF launches civil action program

औरंगाबाद:जिले में सीआरपीएफ द्वारा 'सर्दी में हमदर्दी' सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत पहाड़ के तलहटी में बसे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कंबल सहित राहत सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान कई गांव के लोगों के बीच सीआरपीएफ की 47वीं कोबरा पुलिस द्वारा कंबल, स्वेटर, स्कूल बैग, बर्तन, रेडियो और खेल सामग्री का वितरण किया गया.

यह कार्यक्रम सीआरपीएफ बिश्रामपुर कैंप में आयोजित किया गया. जिसमें जिले के नावाडीह गांव, डुमरी, चौपा, बेलावा, सिंघवा, खुशहालपुर, विश्रामपुर, ललित नगर, दौसामा, देवा बिगहा, धावी, चैता बिगहा नारायणपुर पड़रिया गांव के लोगों के बीच कंबल सहित अन्य सामग्री बांटी गई. इस दौरान निभा कुमारी, मोहन कुमार, नीतू कुमारी, रोहित कुमार और अन्य छात्र-छात्राओं ने संगीत की प्रस्तुति भी दी. छात्रों ने राष्ट्रीय गायन से खूब वाहवाही लूटी. वहीं सीआरपीएफ 47वीं के कमांडेंट यादराम बुनकर ने बताया कि नक्सलियों से मुख्यधारा में आने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें:-जमुई: मणियारा के जंगल से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

नक्सलियों से समाज के मुख्य धारा में जुड़ने की अपील
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नक्सलवाद के तहत खून खराबा करना मानव समाज के लिए क्षति है. जो भी नक्सली आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, उनका हृदय से स्वागत है. उन्होंने कहा कि सरकार की सरेंडर नीति बहुत ही कारगर और सराहनीय है. नक्सली मुख्यधारा में आकर शांति से अपना जीवन व्यतीत करें और परिवार में समृद्धि लाने में योगदान करें.

उन्होंने कहा कि बंदूक और नक्सलवाद किसी भी समस्या का हल नहीं है. किसी भी समस्या का निदान शांतिपूर्वक संवैधानिक रूप से ही किया जा सकता है. इस दौरान कोबरा 205 के कमांडेंट दिलीप श्रीवास्तव, सीआरपीएफ की डॉक्टर ज्योति कुमारी, सीआरपीएफ 47वीं के उप कमांडेंट अंजन कुमार झा, थानाअध्यक्ष वंकटेश्वर ओझा, सहायक कमांडेंट महेश कुमार मीणा आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details