बिहार

bihar

भोजपुर में एसटीएफ व पुलिस की छापेमारी, तीन कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, तीनों पर हत्या का आरोप

By

Published : Dec 26, 2022, 12:22 PM IST

बिहार के भोजपुर में एसटीएफ की छापेमारी (STF raid in Bhojpur) की गई. पटना से पहुंची एसटीएफ की टीम ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसपर हत्या सहित कई संगीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. वहीं स्थानीय पुलिस ने भी दो अपराधी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर में पटना एसटीएफ की कार्रवाई में गिरफ्तार अपराधी.
भोजपुर में पटना एसटीएफ की कार्रवाई में गिरफ्तार अपराधी.

भोजपुरः बिहार के भोजपुर में पटना एसटीएफ ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार (STF arrested the criminal In Bhojpur) किया है. जिसकी पहचान सलीम हाशमी उर्फ टिमला के रूप में हुई है. जो हत्या सहित कई संगीन मामलों का आरोपी रहा है. एसटीएफ की टीम टिमला को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पटना साथ ले गई. वहीं भोजपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो अपराधी को हत्या के आरोप गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जिसमें एक के पास से हथियार बरामद की गई है.

यह भी पढ़ेंःबिहटा में चौकीदार का संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद, ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका

टिमला पर हत्या का आरोपः पटना एसटीएफ के अनुसार कुख्यात अपराधी टिमला पर बिहार और आरा शहर में कई लोगों की हत्या का आरोप था. इस बात की जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने दी. बताया कि कुख्यात टिमला की कई दिनों से तलाश थी. पिछले दिनों टीवी व्यवसाई सलिल प्रसून जैन की हत्या मामले में भी फरार चल रहा था. जिसकी बिहार-यूपी बॉर्डर पर छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पटना एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टिमला को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

हथियार और कारतूस बरामदःदूसरी कार्रवाई में भोजपुर पुलिस ने नगर थाना के सिनेमा मोड़ के पास से कुंदन यादव नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जिसके पास से 1 देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार कुंदन यादव पर पिछले 12 नवंबर को आरा के नगर थाना के शीतल टोला में आटा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. जिस मामले में वह फरार चल रहा था.

दियारा घाट में हुई थी गोलीबारीः भोजपुर पुलिस ने दो लोगों की हत्या के आरोप में अभिमन्यु सिंह को गिरफ्तार किया है. जिसपर 22 जनवरी 2022 को कोईलवर के कमालूचक सोन दियारा घाट पर सैकड़ों राउंड फायरिंग करने का आरोप है, इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. अभिमन्यु सिंह बड़हरा के फरना गांव का रहने वाला है. इसके साथ ही भोजपुर एसपी ने बताया कि जिले में दिसंबर के महीने में अबतक बालू के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में दर्जनों ट्रक ट्रैक्टर सहित 23 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

"पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की है. जिसमें अलग-अलग तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. तीनों अपराधियों पर हत्या का आरोप है. जिससे पूछताछ की जा रही है."- संजय कुमार सिंह, एसपी, भोजपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details