बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन भोजपुर के शाहपुर पहुंची स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि जब लालटेन का समय था. तब सामान्य परिवार की बहू बेटियां डर से घर के चौखट नहीं लांघती थी, जब बेटा अच्छी नौकरी पाता था, तो मां समाज में खुशी जाहिर नहीं करती थी. क्योंकि जब बेटा ज्यादा कमाने लगे, तो लालटेन के राज्य में अपहरण होने लगता था.

By

Published : Oct 27, 2020, 5:29 AM IST

भोजपुर
भोजपुर

भोजपुर:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शाहपुर पहुंची, जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी मुन्नी देवी के पक्ष में लोगों से वोट मांगा. वहीं स्मृति ईरानी ने आरजेडी व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार में अबकी बार एनडीए की सरकार तय है. आप सभी भी इस बार एनडीए उम्मीदवार मुन्नी देवी को जीताकर विधानसभा भेजें.

'लालटेन के राज्य में होने लगता था अपहरण'
स्मृति ईरानी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब लालटेन का समय था. तब सामान्य परिवार की बहू बेटियां डर से घर के चौखट नहीं लांघती थी, जब बेटा अच्छी नौकरी पाता था, तो मां समाज में खुशी जाहिर नहीं करती थी. क्योंकि जब बेटा ज्यादा कमाने लगे, तो लालटेन के राज्य में अपहरण होने लगता था, जब बेटी विवाह के लायक होती थी, तो पिता को हर दिन चिंता सताती थी कि बेटी अगर चौखट लांघती है, तो क्या सम्मान सहित शाम को घर वापस लौटेगी या नहीं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'एनडीए को करें वोट'
स्मृति ईरानी ने कहा कि डर के मारे लोग घर में उत्साह नहीं मनाते थे. अगर उत्सव मनाते वक्त कपड़े थोड़े ज्यादा चमकीले हो जाएं, तो लालटेन के सहारे में कोई अपराधी फिरौती मांगने ना आ जाए. कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने देश के 80 करोड़ नागरिकों को छठ पूजा तक मुफ्त राशन देने का फैसला लिया. वहीं बिहार में 9 करोड़ नागरिकों को छठ पूजा तक राशन मोदी सरकार ने दिलवाया. बिहार में फिर से जंगलराज नहीं आए, इसके लिए आप सभी एनडीए को वोट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details