बिहार

bihar

भोजपुर: पार्टी मिलन समारोह में आरा पहुंचे पप्पू यादव, कहा- 'कैंची से काटेंगे नीतीश का तीर'

By

Published : Sep 17, 2020, 7:14 AM IST

जाप पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव आरा के पार्टी मिलन समारोह में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला.

Bihar
Bigar

भोजपुर: जिले के बड़हरा में जन अधिकार पार्टी के मिलन समारोह में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आरा पहुंचे. इस दौरान पप्पू याादव ने केेन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर सरकार पर निशाना साधा.

'साजिश के तहत बदला गया चुनाव चिन्ह'
पार्टी चुनाव चिन्ह बदले जाने पर जाप नेता ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने साजिश के तहत चुनाव आयोग का सहारा लेकर उनके पार्टी का चुनाव चिन्ह बदलवा दिया है. उन्होंने आगे कहा कि बाढ़ के दौरान बिहार के विभिन्न इलाकों का दौरा किया इस दौरान उनको कभी भी संक्रमण नहीं हुआ. जबकि बिहार के माननीय को इसी कमरे में बैठे-बैठे ही कोरोना हो गया.

मिलन समारोह में शिरकत करते पप्पू यादव

'कैंची से काटेंगे नीतीश की तीर'
पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरा में बालू माफिया बेखौफ रूप से खनन कर रहे हैं. उन्हें प्रशासन का थोड़ा भी खौफ नहीं है. जाप नेता ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद वह बालू माफियाओं पर शिकंजा कसने का काम करेंगे.

पप्पू यादव ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको चुनाव आयोग ने कैंची चिन्ह आवंटित किया है. उन्होंने कहा कि वे अब इसी चिन्ह से नीतीश के तीर को काट देंगे.

'हर युवाओं को मिलेगा रोजगार'
जाप नेता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि अगर इस विधानसभा चुनाव में युवा उन्हें वोट करेंगे और अगर उनकी सरकार बनती है, तो वे बिहार के हर घर से 2 युवाओं को कम से कम 20 हजार प्रति महीने तक की नौकरी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details