बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में नहीं दिख रहा लॉकडाउन का असर, बेवजह घूम रहे हैं लोग

भोजपुर में लोग सब्जी बाजारों में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के खरीदारी कर रहे हैं. वहीं ऑटो में सवारी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन किए निकल रहे हैं.

By

Published : Jul 22, 2020, 10:55 PM IST

भोजपुर
भोजपुर

भोजपुर:बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है. हालांकि इस बार हुए लॉकडाउन का जिले में असर नहीं दिख रहा है. वहीं स्थानीय लोग शाम होते ही सड़क पर निकल पड़ते हैं.

सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां
दरअसल, लोग सब्जी बाजारों में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के खरीदारी कर रहे हैं. वहीं ऑटो में सवारी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन किए निकल रहे हैं. हालांकि जिले में आवश्यक दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रह रही है. लेकिन जिले के कई प्रखंडों में लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना से संक्रमित होने का बढ़ा खतरा
जिले के कोइलवर बाजार में भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. लोग सब्जी खरीदने के लिए बाजारों में इकट्ठा दिखे. जिस तरह से लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. इससे साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में भोजपुर में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details