बिहार

bihar

भोजपुर: लॉकडाउन के दौरान अपराधी सक्रिय, चाचा-भतीजे को मारी गोली

By

Published : Apr 22, 2020, 10:33 PM IST

लॉकडाउन के दौरान खेत में गेहूं काटने जा रहे चाचा-भतीजा को बदमाशों ने गोली मार दी. इससे वो घायल हो गए. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

भोजपुर
भोजपुर

भोजपुर:कोविड-19 को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. फिर भी जिले में बदमाशों का मन बढ़ा हुआ है. ताजा मामला जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव की है. जहां हथियारबंद अपराधियों ने चाचा-भतीजे को गोली मार दी. जिससे वो घायल हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार पहले से ही गांव में इन दोनों चाचा-भतीजा का किसी के साथ विवाद चल रहा था. वहीं, बुधवार की शाम जब मुन्ना सिंह अपने भतीजे नीतीश कुमार के साथ अपना ट्रैक्टर लेकर खेत में गेहूं काटने जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में रोककर उन दोनों चाचा-भतीजे को अपराधियों ने गोली मार दी. इससे दोनों घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले छानबीन कर रही है.

अपराधी लगा है अपराध की घटना को अंजाम देने में
बता दें कि इस लॉकडाउन के समय जिला प्रशासन कोरोना वायरस के कारण लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने में लगा है. वहीं, अपराधी अपने मंसूबे को अंजाम देने में लगे है. पुलिस के व्यस्त होने का फायदा ये अपराधी उठा रहे हैं. लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा जाता है. लेकिन अपराधी इससे सब से अलग अपराध की घटना को अंजाम देने में लगा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details