बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः ANM और स्वास्थ्य कर्मियों ने किया काम का बहिष्कार, गर्भवती महिलाओं को हो रही परेशानी

भोजपुर में सभी एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया है. जिससे गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By

Published : Mar 14, 2020, 5:17 PM IST

bhojpur
bhojpur

भोजपुरःबिहार के सभी एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य बहिष्कार से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है. वहीं, भोजपुर में भी सभी एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों के साथ-साथ प्रसव कराने अस्पताल आई गर्भवती महिलाओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्वास्थ्य कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
वहीं, एएनएम का कहना है कि हमें विगत कई महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है. जिस कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है और हमारी बिहार सरकार जल जीवन हरियाली पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन हमें वेतन देने के लिए सरकार के पास पैसे तक नहीं हैं.

गर्भवती महिलाओं को हो रही है परेशानी
वहीं, एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने 'छोटका मोदी मुर्दाबाद', 'बड़का मोदी मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए कहा कि जब तक सरकार हमें वेतन नहीं देती है. तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि स्वास्थ कर्मियों की हड़ताल के बावजूद भी ओपीडी सेवा और दवा वितरण सुचारू रूप से चल रहा है, लेकिन दुर्घटना में जख्मी का इलाज प्रसव या अन्य वैक्सीन लगाने वाले कर्मी अस्पताल में उपस्थित रहने के बावजूद कार्य नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details