भागलपुरःबिहार के नवगछिया अनुमंडल कारा के एक विचाराधीन बंदीने व्यवहार न्यायालय में पेशी के बाद लौटते वक्त अपने मलद्वार में मोबाइल और चार्जर केबल छुपा लिया. उपकारा में प्रवेश करने का दौरान जब मेटल डिटेक्टर से उसकी जांच हुई तो वो पकड़ा गया. इसके बाद जेल के वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर अनुमंडलीय अस्पताल में कैदी का एक्सरे कराया गया, तो पता चला कि बंदी के मलाशय (रेक्टम) में मोबाइल और चार्जर का केबल है. बाद में चिकित्सकों के प्रयास से शौच करवाकर मोबाइल व चार्जर का दो केबल निकाला गया.
ये भी पढ़ेंःनवगछिया जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या, नाबालिग के अपहरण मामले में था आरोपी
मेटल डिटेक्टर से जांच में पकड़ाया बंदीः विचाराधीन बंदी नवगछिया थाना क्षेत्र के महद्दतपुर निवासी रहीम आलम है. यह कैदी रकम लेन-देन के मामले में लगभग छः माह से अनुमंडल कारा में है. सोमवार को रहीम पेशी के लिए दोपहर करीब 12 बजे अनुमंडल कारा से नवगछिया न्यायालय गया था. जहां कुछ देर के लिए उसे कोट हाजत में भी रखा गया. शाम साढ़े चार बजे उसे पुनः जेल में प्रवेश करने के लिए जेल गेट पर लाया गया, जहां तलाशी के दौरान मेटल डिटेक्टर से चेक करने पर पता चला कि उक्त बंदी के पास धातु का कुछ सामान है.