बिहार

bihar

जेडीयू विधायक नीरज मंडल का विवादित बयान- 'बैल को कोई क्यों मारेगा?'

By

Published : Jan 24, 2021, 11:47 AM IST

भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक नीरज मंडल उर्फ गोपाल मंडल ने भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पर विवादित बयान दिया है. दरअसल भाजपा विधायक ने जदयू विधायक से जान का खतरा बताते हुए पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी.

जेडीयू विधायक नीरज मंडल
जेडीयू विधायक नीरज मंडल

भागलपुर: हमेशा विवादों में रहने वाले जदयू विधायक नीरज मंडल उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. दरअसल एनडीए गठबंधन के भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने जदयू विधायक ने सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है. जिसपर पलटवार करते हुए जदयू विधायक ने कहा कि उस बैल को कोई क्यों मारेगा. विधायक इंजीनियर शैलेंद्र अपनी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर आईजी सिक्योरिटी, मुख्यमंत्री या डीआईजी को पत्र लिखे हैं. उसमें में कोई गुण नहीं है, उस विधायक की सोच गलत है. मेरे ऊपर मुख्यमंत्री का आशीर्वाद है, मैं गलत नहीं कर सकता. मैं जब तेवर में आता हूं तो मेरा दिमागी तेवर चढ़ जाता है. मैं तेवर वाला विधायक हूं चढ़ जाता है तो रिजल्ट क्या होगा नहीं जानता.

जेडीयू विधायक नीरज मंडल


'एक गार्ड के लायक नहीं हैं विधायक'
उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री, आईजी, डीआईजी से कहना चाहता हूं कि इंजीनियर शैलेंद्र ने सुरक्षा बढ़ाने को लेकर ऐसा किया है. वे चाहते हैं कि सुरक्षा बढ़ा दिया जाए लेकिन वह विधायक तो एक गार्ड के लायक भी नहीं हैं. मेरे ऊपर खतरा है, क्योंकि मैं फाइटर एमएलए हूं. किसी बात को लेकर जवाब में उसी समय देता हूं ,चाहे रिजल्ट जो भी हो. अपराध किससे नहीं होता, मुकदमा किस पर नहीं होता. समाज के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं हमने तो एक बार कोतवाली के सामने कितना गोली चलाया था यह सबको पता है.

जेडीयू विधायक नीरज मंडल
जदयू विधायक के खिलाफ लिखा था पत्रदरअसल बिहपुर से भाजपा के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने अपनी सुरक्षा को लेकर आईजी सिक्योरिटी को पत्र लिखा है. जिसमें जिक्र किया है कि उन्हें गोपालपुर के विधायक नीरज मंडल उर्फ़ गोपाल मंडल से खतरा है. पत्र के साथ ऑडियो क्लिप भी आईजी सिक्योरिटी को सौंपा है. जिसके आधार पर आईजी सिक्योरिटी ने भागलपुर डीआईजी को आवश्यक जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार इस मामले को लेकर नवगछिया एसपी को अनुसंधान करने का निर्देश दिया है.
जेडीयू विधायक नीरज मंडल

ये भी पढ़ें-भाजपा विधायक ने जदयू विधायक से जताया जान-माल का खतरा
हमने उन्हें चुनाव जिताया
पत्रकारों से बातचीत में जदयू विधायक ने कहा कि चुनाव के समय अपना पैसा खर्च कर और मेहनत कर बिहपुर से इंजीनियर शैलेंद्र को जिताया. वह एक गाड़ी से चुनाव प्रचार के लिए चलता था और हमारी 50 गाड़ियां उसको जिताने के लिए प्रचार कर रही थी. हमने उसे इसलिए जिताया था कि वह जातिवाद नहीं करेंगे. लेकिन वह जातिवाद करने लगे हैं. यदि हम नहीं चाहते तो वे 10 हजार वोटों से चुनाव हार जाते. हम अपने भाई बुलो मंडल को चुनाव हराने के लिए चुनाव प्रचार किये क्योंकि गठबंधन की सरकार बनानी थी. नहीं तो इंजीनियर शैलेंद्र तो चुनाव हार जाता. लेकिन वह जीतने के बाद गाली - गलौज कर रहा है और कुछ भी अनाप-शनाप बोल रहा है. जिस ऑडियो क्लिप के बारे में वह जिक्र कर रहे हैं. उस दौरान तो हमने मित्रवत कहा था कि वे अपने क्षेत्र में रहकर जातिवाद करें. हमारे क्षेत्र में नहीं आए लेकिन इस ऑडियो क्लिप को वह वायरल कर दिया.

देखें रिपोर्ट
ये भी पढ़ें-बिहार में नेताओं का 'बंगला प्रेम', सियासी चक्रव्यूह में नीतीश सरकार'हमारे जाति के लोग पूछ रहे हैं प्रश्न'उन्होंने कहा कि हमने त्याग दिखाया और उसे जिताया. लेकिन वह जीतने के बाद कुछ से कुछ बोल रहे हैं. इस वजह से हमारे जाति के लोग अब हमसे प्रश्न कर रहे हैं. बिहपुर के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने अन्याय किया है. ऑडियो वायरल करने से पहले हमसे बात कर लिया होता तो हम उससे माफी मांग लेते. बातचीत का ऑडियो जो उन्होंने वायरल किया है वह एक अभिनंदन समारोह के बाद उस से हुई बातचीत का है. हमारे क्षेत्र में बिहपुर के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ था. उस समारोह में मुझे आमंत्रित नहीं किया गया था. जबकि जिन लोगों ने अभिनंदन समारोह रखा था वह लोग गठबंधन को हराने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसलिए हमने उसे फोन पर मित्रवत यह कहा था कि उस अभिनंदन समारोह में हमें क्यों नहीं आमंत्रित किया और अपने क्षेत्र में ही रहें. उसी बात को उन्होंने रिकॉर्ड कर लिया जो गलत है. हम यदि गलत होते तो 3 बार विधायक नहीं चुने जातें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details