भागलपुरः सूरत जिले के कामरेज थाना में शराब तस्करी (Alcohol Smuggling) के मामले में एक अभियुक्त के सत्यापन के लिएगुजरात पुलिस भागलपुर पहुंची. गुजरात पुलिस ने भागलपुर के रसलपुर थाना (Rasalpur Police Station) क्षेत्र के रहने वाले अभियुक्त सन्नी कुमार पिता सिकंदर पासवान का सत्यापन किया. सन्नी कुमार के ऊपर गुजरात के सूरत जिले के थाने में शराब तस्करी का मामला दर्ज है. गुजरात पुलिस से बीते 16 दिन से भागलपुर, गया, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, कैमूर , रोहतास और बेगूसराय में छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें :किशनगंज: पुलिस ने कस्टम ऑफिस में की छापेमारी, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार
गुजरात के सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार परमार ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए बताया कि गुजरात से 12 टीम देश के अलग अलग राज्य में गुजरात में दर्ज मामलों में अभियुक्त की तलाश के लिए निकली है. उसी में एक टीम बिहार आई है. उन्होंने कहा कि बिहार के 7 जिले में हुए अब तक के मुकदमे में शामिल अभियुक्त की तलाश को लेकर छापेमारी की है.