बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बिगड़ते लॉ एंड आर्डर को नियंत्रित करने के लिए DGP ने की हाई लेवल मीटिंग

मौके पर गुप्तेश्वर पांडे ने एसएसपी को निर्देश दिया कि रोज अलग-अलग थानों के वांटेड फरार अपराधियों के घर रेड करें, पुराने लंबित कामों को निपटाएं. साथ ही 24 घंटे पुलिस गश्ती करने को भी कहा.

By

Published : Jun 20, 2019, 4:48 PM IST

भागलपुर पहुंचे डीजीपी

भागलपुर:बिहार में अपराध और अव्यवस्था दिनोंदिन बढ़ रही है. ऐसे में इसपर लगाम कसने के लिए बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे गुरूवार को भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एसएसपी कार्यालय में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बैठक में लूट, डकैती, सेंसेशनल के, हत्या जैसे संदर्भों पर चर्चा हुई.

अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश
बैठक के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि किसी भी अपराधी के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं होगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि अपराधी किसी भी धर्म-जाति का हो, एसएसपी उसपर विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे. बिगड़ती स्थिति पर उन्होंने कहा कि अब वह आ गए हैं तो 24 घंटे के भीतर असर दिखेगा.

गुप्तेश्वर पांडे का बयान

शराबबंदी को लेकर सख्त दिखे डीजीपी
बिहार में अवैध वसूली, शराब कारोबार और गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे इसे लेकर काफी सख्त दिखे. उन्होंने कहा कि शराब बेचने वाला और शराब पीने वाला दोनों कानून का दुश्मन है. पकड़े जाने पर दोनों पर कार्रवाई की जाएगी. इन सब में पुलिस की भागीदारी पर डीजीपी ने कहा कि यदि कोई पुलिस अधिकारी सस्पेंड होते हैं तो 6 महीने के भीतर कार्रवाई कर दंड दिया जाएगा. साथ ही उन्हें कहीं जॉइनिंग नहीं दी जाएगी.

मौके पर गुप्तेश्वर पांडे ने एसएसपी को निर्देश दिया कि रोज अलग-अलग थानों के वांटेड फरार अपराधियों के घर रेड करें, पुराने लंबित कामों को निपटाएं. साथ ही 24 घंटे पुलिस गश्ती करने को भी कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details