भागलपुर: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संबोधित किया. जिला समाहरणालय में कला, संस्कृति और युवा विभाग द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित खेल दिवस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुशील मोदी ने खिलाड़ियों से रूबरू हुए.
भागलपुर: डिप्टी सीएम ने खिलाड़ियों को किया संबोधित, दिसंबर में सम्मानित होंगे प्लेयर्स
शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संबोधित किया. वहीं आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सुशील मोदी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर उपविकास आयुक्त, भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव, राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, एकलव्या फुटबॉल प्रशिक्षक शत्रुघ्न सिंह, तीरंदाजी प्रशिक्षक चंदन सिंह, एटलेटिक्स प्रशक्षिक चंद्रभूषण सिंह के अलावा जेम्स फाइटर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी (ताइक्वांडो) 65 वीं राष्ट्रीय जूनियर मिक्स डबल्स बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बिहार को उप विजेता बनने बाले मुकुल कुमार भी मौजूद थे.
दिसंबर में किया जाएगा सम्मानित
वहीं 65 वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बिहार को तीसरा स्थान दिलाने बाले आशीष कुमार, सूरज कुमार, सबजूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बिहार को तीसरा स्थान दिलाने वाले गुलशन कुमार, 65 वीं विद्यालय राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बिहार को तीसरा स्थान दिलाने वाले अजित कुमार, पुष्कर कुमार, दिनकर कुमार के साथ साथ कई खिलाड़ी मौजूद रहे. संबोधन में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि दिसम्बर माह में भव्य आयोजन कर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.