बिहार

bihar

कोहरे ने थामी रफ्तार, लो विजिबिलिटी के चलते कई ट्रेनें रद्द

By

Published : Dec 28, 2019, 8:07 AM IST

विजिबिलिटी कम होने की वजह से बरौनी-कटिहार रेल खंड से गुजरने वाली आधे से ज्यादा महत्वपूर्ण ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इधर यात्रियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रेनें रद्द
ट्रेनें रद्द

बेगूसराय:बिहार में बढ़ी ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. चाहे वो स्कूल के बच्चे हों दुकानदार हों या बेगूसराय से बाहर जाने वाले यात्री. वहीं कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द हैं तो कई देरी से चल रही हैं. विजिबिलिटी कम होने की वजह से बरौनी-कटिहार रेल खंड से गुजरने वाली आधे से ज्यादा महत्वपूर्ण ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.

वहीं, ट्रेनें रद्द किए जाने से यात्री काफी परेशान है. इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री अचानक ट्रेनों के रद्द किए जाने से भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक विजिबिलिटी और कम होने की सूचना से रेलयात्री मायूस हैं.

कुहासे के कारण महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द

स्टेशन पर कर रहेप्रतीक्षा
राजधानी समेत कई महत्वपूर्ण गाड़ियां 5 से 6 घंटे विलंब से चल रही हैं. जो महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द की गई हैं. उनके नाम हैं

  • सीमांचल एक्सप्रेस
  • जनसेवा एक्सप्रेस
  • कामाख्या इंदौर एक्सप्रेस
  • नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
  • न्यू जलपाईगुड़ी सीतामढ़ी एक्सप्रेस

इन ट्रेनों के रद्द किए जाने और महत्वपूर्ण ट्रेनों के विलंब से परिचालन की वजह से यात्री कंपकपाती ठंड में घंटों स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

'कोहरे की वजह से ट्रेनें रद्द'
रेल यात्रियों की मानें तो कोहरे का बहाना बनाकर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, यात्रियों का कहना है कि जो काफी चिंता का विषय है. बेगूसराय स्टेशन के रेल इंक्वायरी पर तैनात रामविलास बताते हैं कि ज्यादातर ट्रेनों के विलंब और निरस्त होने का कारण सिर्फ और सिर्फ कुहासा है. जिस वजह से ट्रेनें रद्द की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details