बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई और अपराध के खिलाफ राजद ने हड़ताली चौक पर दिया धरना

युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई और अपराध के खिलाफ समाहरणालय स्थित हड़ताली चौक पर धरना दिया. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर हसन ने कहा कि एक समय था जब गैस सिलेंडर की कीमत 4 से 10 रुपया बढ़ने पर भाजपा के लोग कंधे पर सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते थे. अब गैस इतनी महंगी हो गई है तो वे सब नेता कहां गायब हैं.

By

Published : Mar 15, 2021, 10:22 PM IST

RJD protests
राजद विरोध प्रदर्शन

बेगूसराय:युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बढ़ती महंगाई और अपराध के खिलाफ समाहरणालय स्थित हड़ताली चौक पर धरना दिया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें-पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, गोलीबारी की घटना पर गिरफ्तारी की मांग

सभा की अध्यक्षता राजद के युवा जिला अध्यक्ष फैजुर रहमान ने की. राष्ट्रीय जनता दल के कई नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरा. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर हसन ने महंगाई और जिले में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया.

तनवीर हसन ने कहा "एक समय था जब गैस सिलेंडर की कीमत 4 से 10 रुपया बढ़ने पर भाजपा के लोग कंधे पर सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते थे. अब गैस इतनी महंगी हो गई है तो वे सब नेता कहां गायब हैं."

23 मार्च को करेंगे विधानसभा का घेराव
"बेगूसराय में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. लोगों का सुरक्षित रहना मुश्किल है. इन सब मुद्दों को लेकर 23 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा."- तनवीर हसन, प्रदेश उपाध्यक्ष, आरजेडी

मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निशांत कुमार सिंह, व्यवसायिक जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, महानगर अध्यक्ष शिवजी महतों, उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, विकाश पासवान, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, आजाद रामदास, मोहम्मद मकबूल आलम, धीरज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details