बिहार

bihar

बेगूसराय: भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, हिरासत में दुकानदार

By

Published : May 8, 2021, 4:38 PM IST

बेगूसराय में बलिया अनुमंडल क्षेत्र के बलिया थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गुप्त सूचना के आधार पर एक मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई. पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है.

restricted cough syrup
restricted cough syrup

बेगूसराय: बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के कारण युवा वर्गनशे के लिए कफ सिरप का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मेडिकल स्टोर में छापेमारी की और भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया.

बरामद प्रतिबंधित कफ सिरप

यह भी पढ़ें-जमुई: 108 कार्टन विदेशी शराब जब्त, सरगना समेत 7 गिरफ्तार

प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बलिया बाजार के पुरानी दुर्गा स्थान के पास एक दवा दुकान में प्रतिबंधित कफ सिरप का कारोबार किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने इस दुकान में छापा मारा और प्रतिबंधित कफ सिरप की बरामदगी की.

हिरासत में दुकानदार
इसका सेवन युवा वर्ग के लोग नशे के लिए करते हैं. इसी सूचना के आधार पर बलिया थाने की पुलिस ने उक्त स्थल पर छापेमारी की और उसे यह सफलता हाथ लगी. फिलहाल पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details