बिहार

bihar

2 ट्रेनों में छापेमारी के दौरान अंग्रेजी शराब बरामद, 4 कोच अटेंडेंट भी हिरासत में

By

Published : Jun 2, 2019, 8:02 PM IST

पुलिस ने गरीब रथ ट्रेन की गहन चेकिंग की तो 20 बोतल शराब के साथ 3 रसोइकर्मी को भी गिरफ्तार किया. वहीं, टाटा-छपरा के एक कोच से विभिन्न ब्रांड के 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस

बेगूसराय:बरौनी जीआरपी ने अपनी सजगता दिखाते हुए शराब तस्करों और कोच अटेंडेंट की मिलीभगत से शराब लाने-ले जाने का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो ट्रेनों में छापेमारी की जिसके बाद काफी मात्रा में अवैध शराब की बरामदी हुई.

पुलिस ने सूचना के आधार पर जमशेदपुर से छपरा जा रही टाटा-छपरा और गरीब रथ एक्सप्रेस में छापेमारी की. तब जाकर मामला प्रकाश में आया. शराब तस्करों से मिले कोच अटेंडेट ही यात्रियों को यात्रा के दौरान शराब मुहैया कराते थे.

गिरफ्तार कोच अटेंडेंट का बयान

पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने गरीब रथ ट्रेन की गहन चेकिंग की तो 20 बोतल शराब के साथ 3 रसोइकर्मी को भी गिरफ्तार किया. वहीं, टाटा-छपरा के एक कोच से विभिन्न ब्रांड के 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने वहां भी एक कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया है.

कोच अटेंडेंट ने कबूली गलती
गिरफ्तार कोच अटेंडेंट की पहचान दिवाकर महतो के रूप में हुई है. दिवाकर मूल रूप से बंगाल के पुरुलिया का रहने वाला है. हिरासत में लिए गए कोच अटेंडेंट ने कहा कि उसके बैग में किसी ने शराब रख दिया था और कहा था कि आगे ले लेंगे. जिसके बाद वो आया ही नहीं. गिरफ्तार कोच अटेंडेंट से पुलिस ने अन्य तरह की पूछताछ की. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details