बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: जरूरतमंदों के लिए BJP MLC बनवा रहे हैं 50 हजार मास्क

विधान पार्षद रजनीश कुमार ने बताया कि पहले मास्क नहीं पहने की बात कही जा रही थी. अब मास्क लगाने की बात की जा रही है. इसलिए वह अपने आवास पर टेलर मास्टर के द्वारा कपड़े का मास्क बनवा रहे हैं, ताकि कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों तक इसे पहुंचाया जा सके.

By

Published : Apr 13, 2020, 5:14 PM IST

बेगूसराय
बेगूसराय

बेगूसराय :जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन टूटने के बाद भी कुछ समय तक लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत मास्क की पड़ेगी. ऐसे में विधान पार्षद रजनीश कुमार के आवास पर 50 हजार मास्क प्रथम चरण में बनाए जा रहे हैं, जो जरूरतमंदों के बीच वितरित किए जाएंगे.

50 हजार बनाये जा रहे है मास्क
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 पहुंच गई है, ऐसे में सावधानी ही बचाव है. सावधानी के लिए मास्क लगाना जरूरी हो गया है. इसलिए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विधान पार्षद रजनीश कुमार ने अपने आवास पर 50 हजार मास्क बनवाने का काम शुरू कर दिया है. फिलहाल 7 महिला-पुरुष टेलर मास्टर के द्वारा उनके आवास पर मास्क का निर्माण शुरू कर दिया है. विधान पार्षद के द्वारा इन तैयार फेस मास्क को बेगूसराय और खगड़िया जिले में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

टेलर को मिल रहा है रोजगार
विधान पार्षद रजनीश कुमार ने बताया कि पहले मास्क नहीं पहने की बात कही जा रही थी. अब मास्क लगाने की बात की जा रही है. इसलिए वह अपने आवास पर टेलर मास्टर के द्वारा कपड़े का मास्क बनवा रहे हैं, ताकि कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों तक इसे पहुंचाया जा सके. यह मास्क पहनने के बाद धो कर फिर दोबारा पहना जा सकता है. फिलहाल 7 टेलर मास्टर इस काम में लगे हैं. टेलर मास्टरओं की संख्या और बढ़ाई जाएगी. मास्क तैयार करने के साथ-साथ बेरोजगारों टेलर को रोजगार भी यहां मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details