बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: फ्लैग मार्च के दौरान एक जवान की मौत

थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार ने बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल बीएमपी 6 मुजफ्फरपुर में डी कंपनी में तैनात थे.

By

Published : Apr 28, 2019, 9:02 AM IST

मृतक सिपाही

बेगूसराय: जिला के गढ़पुरा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च के दौरान अर्ध सैनिक बल के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान जवान गढ़पुरा बाजार में अचानक चक्कर आने से बेहोश होकर गिर गया. जहां से उनके साथियों ने इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल लाया. लेकिन अस्पताल ला जाने के क्रम में ही सिपाही की मौत हो गई.

जानकारी देते थानाध्यक्ष

चुनाव ड्यूटी में लगाये गये थे जवान

थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार ने बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल बीएमपी 6 मुजफ्फरपुर में डी कंपनी में तैनात थे. वह मधुबनी जिला अंतर्गत रहिका थाना क्षेत्र के नाजिरगंज गांव के निवासी थे, जो चुनाव ड्यूटी के लिए गढ़पुरा थाना क्षेत्र में लगाए गए थे. वो शनिवार की शाम अपने कंपनी के सुरक्षा बलों के साथ पैदल गस्ती कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

परिजनों को किया गया सूचित

डॉक्टर पवन कुमार ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक होने की वजह से हुई है. जवान की मौत के बाद फ्लैग मार्च कर रहे अर्ध-सैनिक बल के जवानों में मायूसी छा गई. वहीं, पुलिस के द्वारा इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों सहित अपने वरीय पदाधिकारियों को दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details