बिहार

bihar

बेगूसरायः बहुजन क्रांति मोर्चा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 22, 2019, 9:47 AM IST

हड़ताली चौक पर मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और गरीबों को अविलंब जमीन देने की मांग की.

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

बेगूसरायः जिले में आज बहुजन क्रांति मोर्चा के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. ईवीएम हटाओ देश बचाओ के नारे को लेकर देशभर में धरना प्रदर्शन चल रहे हैं. इस प्रदर्शन में जहां प्रशासन को निशाना बनाया गया वहीं नीतीश कुमार को भी अपने निशाने पर रखा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने ईवीएम चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए.

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
बेगूसराय के हड़ताली चौक पर मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और गरीबों को जमीन देने की अविलंब मांग की. बहुजन क्रांति मोर्चा की तरफ से आयोजित इस धरना और प्रदर्शन में लोगों के निशाने पर केंद्र और राज्य की सरकारों के साथ साथ स्थानीय प्रशासन भी रहा.

बहुजन क्रांति मोर्चा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

बहुजन क्रांति मोर्चा
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जब भी किसी बहुजन पर अत्याचार होता है और बहुजन समाज के लोग थाने में मामला दर्ज करने जाते हैं, तो उनका मामला दर्ज नहीं कराया जाता है. ऐसे ही तमाम मुद्दे को लेकर मंगलवार को बहुजन क्रांति मोर्चा ने समाहरणालय गेट पर जम कर प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details