अररियाः प्रेमिका की शादी दूसरीजगह तय होने से नाराज एकप्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बादलाश के पास के ही झाड़ में छुपा कर चला गया. बाद में पुलिस की तफतीश मेंप्रेमी गिरफ्तार हो गया. पुलिस आरोपी प्रेमी से पूछताछ कर रही है.
ये घटना जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर रानीगंज प्रखंड के काला बलुआ पंचायत के वार्ड संख्या 9 की है.निवासी सुबोध ऋषि देव की पुत्री 17 चांदनी कुमारी इसी पंचायत कीरहने वाला थी. आरोपी गुड्डू यादव ने उसे मार कर कब्रिस्तान के किनारे गाड़ दिया था. जिसका शव 28 तारीखको शाम में बरामद किया गया.
अपहरण का मामला था दर्ज
बताया जाता है कि चांदनी कुमारी बीते 21 फरवरी से लापता थी, काफीखोज करने के बाद जब पता नहीं चल पाया तो चांदनी के पिता सुबोध ने 27 फरवरी को रानीगंज थाने में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था.जिसके बाद रानीगंज थाना प्रभारी ने मामले केसंज्ञान में आते ही तफ्तीश शुरू कर दी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और जानकारी देते डीएसपी कब्रिस्तान के करीब था शव
जिसके बाद 28 तारीखको उसी पंचायत के ईदगाह कब्रिस्तान सड़क के किनारे मिट्टी में गड़े हुए 17 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया गया.जिसकी पहचान चांदनी कुमारी के रूप हुई. गुरुवार शाम को भैंस चरवाहे ने कब्रिस्तान से सटे सड़क के पास एक कुत्ते को मिट्टी खोदते हुए देखा.चरवाहे ने नजदीक से जाकर देखा जिसमें पैर दिखाई दिया.
चरवाहे ने दी गांव वालों को जानकारी
इसकी जानकारी उसने गांव के लोगों को दीतो लोगों ने रानीगंज थाने को सूचित किया.पुलिस शव को कब्जेमें लेकर पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया. जब मामले की तहकीकात पुलिस करने लगी तो पता चला कि उसी के गांव के गुड्डू यादव उसे प्रेम जाल में फंसा कर उसका यौन शोषण किया करताथा.
आरोपी ने क्या बताया
आरोपी ने पुलिस को बताया कि लड़की जहां जाती थी, वहउसका पीछा किया करता था.उसी क्रम में लड़की ने उसे बताया कि मेरी अब शादी होने वाली है ये आखिरी मुलाकात है.ये सुनकर प्रेमीगुस्से में आ गया और गमछा से गला दबा कर प्रेमिका की हत्या कर दी.फिर रात में लाश को जाकर छुपा दिया.पुलिस द्वारा इस मामले का उद्भेदन किया गया.पूरे मामले की जानकारी डीएसपी कुमार देवेंद्र ने दी.