बिहार

bihar

अररिया में पोषण पखवाड़ा की शुरुआत, 31 मार्च तक कई कार्यक्रमों का आयोजन

By

Published : Mar 28, 2021, 9:49 AM IST

बिहार के अररिया में भी पोषण पखवाड़ा की शुरुआत हो गई. डीडीसी मनोज कुमार ने फीटा काटकर अभियान की शुरुआत की.

पोषण पखवाड़ा की शुरुआत
पोषण पखवाड़ा की शुरुआत

अररिया:जिला प्रोग्राम कार्यालय परिसर में 31 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा का डीडीसी मनोज कुमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि पखवाड़ा के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

डीडीसी मनोज कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कुपोषण को रोकना एवं महिलाओं में एनीमिया को दूर करनाा है. यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय के साथ पंचायत स्तर पर और आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए गांव-गांव में पोषण संदेश पहुंचाना है.

ये भी पढ़ें- अररिया DM की अपील- फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से शुभकामनाएं देकर मनाएं होली

जिला प्रोग्राम कार्यालय परिसर में लगाए गए स्टॉल का भी उप विकास आयुक्त ने जायजा लिया. गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया. मौके पर डीपीओ सीमा रहमान, सीडीपीओ फारबिसगंज एवं कुर्साकांटा तथा संबंधित महिला पर्वेक्षक एवं संबंधित कर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details