बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया : भारत सरकार के बोर्ड वाली कार से शराब बरामद, धंधेबाजों की थी चाल

पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर पुलिस ने कार्रवाई की.

By

Published : Apr 23, 2020, 10:29 PM IST

police
police

अररिया: पुलिस ने बिना नंबर की भारत सरकार कल्याण विभाग लिखे बोर्ड के साथ एक कार को जब्त किया है. पुलिस ने इस कार से विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रानीगंज की ओर से एक लग्जरी कार एनएच 327 E से अररिया की ओर आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब है.

शराब के साथ कार जब्त

45 बोतल शराब बरामद

यह सूचना पाकर पुलिस ने नाकेबंदी कर रानीगंज रोड पर कोल्ड स्टोर के करीब कार को धर दबोचा. तलाशी लेने पर कार से 45 बोतल शराब बरामद की, जिसकी मात्रा 75 लीटर है. पूछताछ से पता चला कि कार मालिक जीतमल यादव और बबलेश कुमार यादव रानीगंज थाना क्षेत्र के पहुंसरा गांव का रहने वाला है. वो शराब को अररिया के किसी धंधेबाज को देना देने वाला था.

शराब तस्करों के हौसले बुलंद

एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन है. लोग सड़कों पर निकलने के वाहन पास का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे भारत सरकार के कल्याण विभाग का बोर्ड लगाने से भी गुरेज नहीं करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details