बिहार

bihar

अररिया: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभुकों को मिला वाहन

By

Published : Aug 9, 2020, 6:23 PM IST

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के जिले में लाभुकों को वाहन दिया गया. अब तक कुल 600 लाभुकों को इसका लाभ पहुंचाया जा चुका है.

araria
araria

अररिया:मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के क्रियान्वयन को लेकर जिला परिवहन कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम प्रशांत कुमार थे. इसका संचालन जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिले में 1090 योग्य व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है. जिसमें अब तक 800 व्यक्तियों का चयन करते हुए 600 लाभुकों को इसका लाभ पहुंचाया जा चुका है. शेष लाभुकों को राशि उपलब्ध कराने हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को राशि उपलब्ध करा दिया गया है.

बेरोजगारों को मिल रहा रोजगार
जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के तहत बेरोजगारों को रोजगार आसानी से मिल रहे है. इसलिए सरकार द्वारा इसे संचालित किया गया है. चार सीट से लेकर दस सीट तक के सवारी वाहन लाभुकों को दिए जाने का प्रावधान है. प्रत्येक पंचायत के लिए पांच वाहनों की खरीद के लिए तीन अनुसूचित जाति एवं जनजाति और दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों को अनुदान दिया जाना है.

15 अगस्त है अंतिम तारिख
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अनुदान की राशि वाहन खरीद मूल्य के 50 प्रतिशत एवं अधिकतम एक लाख तक निर्धारित है. जिस पंचायत के लोग इस योजना के लिए आवेदन नहीं किए हैं वह दिनांक 15 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ पा सकते हैं. इसके विशेष जानकारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय या संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details