बिहार

bihar

फारबिसगंज: मध्य विद्यालय का भवन ध्वस्त करने पर नेताओं ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कार्रवाई की मांग

By

Published : Jan 8, 2021, 7:25 PM IST

मटियारी पंचायत में एक मध्य विद्यालय के दो मंजिला भवन को गिरा दिया गया. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. इस मामले को लेकर वार्तमान विधायक, आरजेडी नेता और एडीएम सहित कई अधिकारियों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

Leaders reacted on the demolition of middle school building in Farbisganj
Leaders reacted on the demolition of middle school building in Farbisganj

अररिया:फारबिसगंज प्रखण्ड मुख्यायल के सामने मटियारी पंचायत में काफी पुराना कर्बला मध्य विद्यालय के दो मंजिला भवन को रातों रात ध्वस्त कर दिया गया. अब ये मामला तुल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. वो भवन ध्वस्त करने वाले भूमाफियाओं की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, स्थानीय नेता भी उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जमीन दाता स्व. भीम राज पेड़ीवाल का फारबिसगंज में बहुत जमीन है. उन्होंने इस स्कूल के साथ ही संस्कृत महाविद्यालय के नाम से भी कई एकड़ जमीन दान में दिए. साथ ही फारबिसगंज पुराना अस्पताल के निर्माण के लिए भी उन्होंने जमीन दान में दिए. स्व. भीम राज पेड़ीवाल ने इस मध्य विद्यालय के जमीन को भीमराज चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम कर दिया था. इसका खाता संख्या 232 खेसरा 1976 1863 मिलजुमला रकवा है. अब भूमाफिया ट्रस्ट की जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं.

"विद्यालय भवन को क्षतिग्रस्त करने का मामला संज्ञान में लिया गया है. सालों पुराना विद्यालय भवन को तोड़ना घोर अपराध है. यह क्षमा योग्य नहीं है. इस संदर्भ में डीएम और एसडीओ से बात की गई है. जो भी आरोपी है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वो इस मामले को उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री तक ले जाएंगे."- विद्यासागर केसरी, विधायक, फारबिसगंज

अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग

'एनडीए राज में जंगलराज शुरू'
विद्यालय भवन गिराने पर आरजेडी जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एनडीए के राज में जंगलराज शुरू हो गया है. जिस तरह से प्रशासन के नाक के नीचे सरकार विद्यालय को ध्वस्त किया गया, ये बहुत ही निंदनीय है. इस मामले का जल्द से जल्द निराकरण किया जाना चाहिए.

तथ्यों की जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई
इसके अलावा एडीएम अनिल कुमार ने बताया कि ये विद्यालय 1957 से ही अवस्थित है. इस विद्यालय के व्यवस्थापक कालिदास हैं. विद्यालय को ध्वस्त किया जाना गलत है. अंचल कार्यालय पदाधिकारी से उस जमीन के डॉक्यूमेंट की मांग की गई है. सभी तथ्यों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय थाना में 3 अलग-अलग आवेदन
बता दें कि 2 दिन पूर्व प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के भवन को ध्वस्त कर दिया गया था. जिसको लेकर स्थानीय थाने में 3 अलग-अलग आवेदन दिए गए थे. इसमें से एक आवेदन विद्यालय के प्रधानाध्यापक की ओर से दिया गया था. जिसमें उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं, दो अन्य आवेदन मटियारी पंचायत के मुखिया प्रदीप देव और उप मुखिया की ओर से दिया गया है. जिसमें शहर के पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश अग्रवाल के बेटे गोपाल अग्रवाल के साथ बलराम कुमार साह पर भवन को ध्वस्त करवाने और जमीन हड़पने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details