बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, बथनाहा-जोगबनी ट्रेन का परिचालन बंद

एनडीआरएफ की टीम देर रात फारबिसगंज पहुंचकर भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में कैम्प कर रही है. बथनाहा-जोगबनी ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है.

By

Published : Jul 13, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Jul 13, 2019, 12:19 PM IST

बथनाहा-जोगबनी ट्रेन का परिचालन बंद

अररिया: कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जिले के कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. यह नजारा फारबिसगंज अनुमंडल के स्टेट पिपरा, गड़ा, टापू आदि पंचायत सहित अन्य जगहों का है, जहां पर बाढ़ का पानी सड़कों से पार होता जा रहा है.

अररिया के निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

बथनाहा-जोगबनी ट्रेन का परिचालन बंद
प्रशासनिक महकमा से कई पदाधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. एनडीआरएफ की टीम देर रात फारबिसगंज पहुंचकर भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में कैम्प कर रही है. बथनाहा-जोगबनी ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है. जोगबनी में पटरी की ओर पानी बढ़ने लगा है.

गांव में घुसता बाढ़ का पानी

जोगबनी के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी
लोगों ने बताया कि अगर बांध बन गया होता तो यह दिन देखने को नहीं होता. पिछले साल आई बाढ़ में परमान नदी के कई इलाकों में बांध टूट चुके थे. समय रहते सही तरीके से मरम्मती नहीं हो पाई. वहीं भारत-नेपाल सीमा के जोगबनी शहर के कई इलाकों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. पड़ोसी देश नेपाल के विराटनगर के कई क्षेत्रों में स्थित भयावह होती जा रही है.

Last Updated : Jul 13, 2019, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details