बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित, स्टेट हाईवे पर लोगों ने लिया शरण

पिछले कई दिनों से हुई भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गई है. इस प्रखंड के पास से बहने वाली बिलिनया धार में भी जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग अपने मवेशियों को लेकर ऊंचे स्थानों की ओर जा रहे हैं.

By

Published : Oct 3, 2019, 10:40 AM IST

दुख दर्द सुनाते बाढ़ पीड़ित

अररिया: बिहार का सबसे पिछड़े जिले अररिया में आई बाढ़ से लोग काफी परेशान हैं. हर तरफ तबाही का मंजर है, जो हर साल देखने को मिलता है. ईटीवी भारत की टीम भरगामा प्रखंड का जायाज लेने पहुंची. जहां लोग अपने घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं.

जान जाोखिम में डाल गांव से पलायन करते लोग

बिलिनया धार में पानी बढ़ने से बाढ़ की स्थिति
बता दें पिछले कई दिनों से हुई भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गई है. इस प्रखंड के पास से बहने वाली बिलिनया धार में भी जलस्तर काफी बढ़ी हुई है. पानी के आस-पास के गांव में फैलने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग अपने मवेशियों को लेकर ऊंचे स्थानों की ओर जा रहे हैं.

बाढ़ पीड़ित स्टेट हाईवे पर लिए हुए हैं शरण

बाढ़ पीड़ितों ने सुनाया अपना दर्द
बाढ़ पीड़ित लोगों ने बताया कि बिलिनया धार में पानी बढ़ने से हमलोगों के घर में पानी घुस गया है. हमलोग अपने घरों में तीन दिनों से फंसे हुए थे. किसी तरह की कोई प्रशासनिक मदद नहीं मिलने के कारण किसी तरह से जान जोखिम में डालकर ऊंचे स्थानों पर शरण लेने जा रहे हैं. तीन दिनों से हमलोग खुद भूखे हैं. साथ ही मवेशी के लिए भी चारे का कोई प्रबंध नहीं है. बाढ़ से प्रभावित लोग स्टेट हाईवे 327ई पर शरण लिए हुए हैं.

भारगामा प्रखंड में बाढ़ की स्थिति

कोई नहीं ले रहा सुध
एक ओर जिला प्रशासन ने जहां बाढ़ को लेकर सारी तैयारी कर लिया है. वहीं, इस प्रखंड के लोगों को देखने वाला कोई नहीं है. यहां के लोग काफी परेशानी में हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इन लोगों की कोई सुध नहीं ले रहा है.

पलायन करने को मजबूर बाढ़ पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details