बिहार

bihar

पटना सिटी: SDO और डीएसपी ने कई इलाकों को किया निरीक्षण, कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील

By

Published : May 1, 2021, 7:10 PM IST

पटना सिटी में एसडीओ और डीएसपी ने कई इलाकों का निरीक्षण किया और 4 बजे के बाद खुली दुकानों को बंद करवाया. इस दौरान उन्होंने शहर वासियों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की.

पटना
पटना

पटना: राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक प्रदेश भरमें दुकानों को बंद करने का समय शाम चार बजे निर्धारित किया है. जिसका पालन कराने को लेकर पदाधिकारी गंभीर दिख रहे हैं. पटना सिटी अनुमंडल के कई मंडियों और बाजारों का एसडीओ मुकेश रंजन और डीएसपी अमित शरण ने निरीक्षण किया और लोगों से अपील की.

यह भी पढ़ें: प्रवासियों की नहीं हुई कोरोना जांच इसलिए गांव में फैला संक्रमण, गया के ग्रामीण इलाकों में दहशत

निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि बहुत सारे लोग अपनी दुकानें टाइम से बंद कर दे रहे हैं लेकिन कुछ लोग गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. अधिकारियों ने सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की है.

दरअसल, बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. लिहाजा सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. जिसमें कहा गया है कि चार बजे दुकानें बंद कर दें ताकि कोरोना संक्रमण का चेन ब्रेक हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details