बिहार

bihar

बिहार विधान परिषद चुनाव में देरी को RJD ने बताया साजिश, कहा- 'निर्वाचन आयोग BJP का एक प्रकोष्ठ'

By

Published : Feb 18, 2022, 3:15 PM IST

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में हो रही देरी को लेकर RJD के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के बाद स्थिति सामान्य हो चुकी है और 5 राज्यों में चुनाव भी हो रहे हैं फिर भी यहां चुनाव में देरी क्यों की जा रही है? पढ़िए पूरी खबर...

विधान परिषद चुनाव में देरी को लेकर RJD ने उठाए सवाल
विधान परिषद चुनाव में देरी को लेकर RJD ने उठाए सवाल

पटना:राष्ट्रीय जनता दलने बिहार विधान परिषदके स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में देरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है (RJD Attacks On BJP) और विधान परिषद चुनाव में जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया है. आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने चुनाव में देरी करने का बीजेपी पर आरोप लगाया साथ ही उन्होंने कहा कि इसके पीछे बीजेपी की जरूर कोई साजिश है.

ये भी पढ़ें-बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, बोले अजीत शर्मा- जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की सूची

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के बाद स्थिति सामान्य हो चुकी है. सरकार और प्रशासन के सारे काम सामान्य तौर पर हो रहे हैं. पांच राज्यों के चुनाव भी हो रहे हैं फिर विधान परिषद चुनाव में देरी क्यों की जा रही है. उन्होंने इसके पीछे बीजेपी की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग तो महज बीजेपी का एक प्रकोष्ठ बन कर रह गया है.

बता दें कि, पिछले साल जुलाई महीने में ही बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर प्रत्याशियों का कार्यकाल पूरा हो गया था. रिक्त हुई सीटों पर सामान्य तौर पर 6 महीने के अंदर चुनाव कराने का प्रावधान है. यही वजह है कि राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 7 महीने बीत जाने के बाद भी निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं की है. राष्ट्रीय जनता दल ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है और कहा है कि निर्वाचन आयोग बीजेपी के दबाव में चुनाव का शेड्यूल जारी नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें-बिहार में ड्राइविंग सीट चाहता है RJD, लेकिन बगैर कांग्रेस के सहयोग के सफलता आसान नहीं!

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details