बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'नीति आयोग की रिपोर्ट के अध्ययन के बाद परामर्श और सुझाव पर होगा अमल'

नीति आयोग की रिपोर्ट पर सरकार गंभीर है. जो भी परामर्श और सुझाव आये है उन सभी पर काम करने की कोशिश की जा रही है ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके.

By

Published : Jun 27, 2019, 10:49 PM IST

कृषि मंत्री प्रेम कुमार

पटना: नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में बिहार को स्वास्थ्य मामलों में सबसे पिछड़ा बताया है. इस रिपोर्ट के बाद अब पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार नीति आयोग की रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है.

'नीति आयोग की रिपोर्ट पर सरकार गंभीर'
कृषि मंत्री ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट पर सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने स्वास्थ्य मामलों में काफी काम किया है. हालांकि उन्होंने माना कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में और भी काम की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग से जो भी परामर्श और सुझाव आये है उन सभी पर काम करने की कोशिश की जा रही है ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार का बयान

विपक्ष के सवालों पर पलटवार
नीति आयोग की रिपोर्ट पर विपक्ष के सवालों पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हम पर सवाल उठाने वाले 15 साल पहले का शासन शायद भूल गए हैं. उनके शासन काल में अस्पतालों में बेड पर मरीज की जगह कुत्ते सोया करते थे. अस्पतालों में दवाएं भी नहीं होती थी.एनडीए सरकार में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ है, और आगे भी बेहतर विकास होता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details