पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तकनीक आधारित विकसित परीक्षा व्यवस्था का अध्ययन करने नेपाल की राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की टीम पांच दिवसीय दौरे पर 19 दिसंबर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पहुंची थी.
नेपाल परीक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक केपी घिमिरे की देखरेख में आई 8 सदस्य टीम ने बिहार बोर्ड के जरिए रिकॉर्ड समय में परीक्षा चक्र पूरा करने के कारणों और परीक्षा प्रणाली में लागू नई तकनीक के बारे में जाना.
नेपाल से आई आठ सदस्यीय टीम के साथ बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ईआरपी प्रणाली की जानकारी जुटाई
इस दौरे के दौरान नेपाल की टीम ने पटना के शास्त्री नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के नवनिर्मित भवन में जाकर, वहां वार्षिक माध्यमिक और इंटर परीक्षा में उपयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की गोपनीय सामग्रियों की पैकिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त की. परीक्षा संबंधित सभी गोपनीय कागजातों की पैकिंग का फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस भी लिया. ताकि नेपाल की राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड में इस तकनीक को लागू करने के संबंध में भविष्य में विचार किया जा सके. इस दौरान नेपाल की टीम ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में लागू की जाने वाली ईआरपी प्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की.
पटना पहुंची नेपाल परीक्षा बोर्ड की टीम, बिहार बोर्ड की परीक्षा प्रणाली की ली जानकारी बोर्ड अध्यक्ष ने टीम को किया सम्मानित
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने नेपाल की टीम को ईआरपी व्यवस्था के काम करने के तरीके, फायदे और अन्य संबंधित जानकारियां दीं. सोमवार को नेपाल परीक्षा बोर्ड के दौरे के समापन के दिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहली बार विकसित किए गए अलग-अलग प्रारूप ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका की विस्तृत जानकारी दी. दौरा खत्म होने के बाद नेपाल की टीम ने बिहार बोर्ड की पूरी परीक्षा व्यवस्था को तकनीक पर आधारित करने और रिकॉर्ड समय में रिजल्ट प्रकाशित करने की व्यवस्था की सराहना की और कहा कि पूरी परीक्षा व्यवस्था में उच्च तकनीक का व्यापक प्रयोग अनुकरणीय है. वहीं, इस दौरे के समापन पर नेपाल परीक्षा बोर्ड के लौटते समय बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी 8 सदस्य टीम को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया.