बिहार

bihar

ETV Bharat / city

JDU प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए बोले मंत्री जय कुमार सिंह- 'दादा' को ही सौंपी जानी चाहिए कमान

साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह के मुताबिक पार्टी में सब की बात सुनने वाला कोई है तो वह वशिष्ठ नारायण सिंह ही है, पूरी पार्टी को 'दादा' लेकर चलते हैं.

By

Published : Sep 18, 2019, 2:34 PM IST

जय कुमार सिंह, साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर

पटना: जेडीयू में सदस्यता अभियान के बाद संगठन का चुनाव अब अंतिम दौर में है. अधिकांश जिला अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है. सबकी नजर अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर है. मंत्री जय कुमार सिंह ने इच्छा जाहिर की और कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह को ही पार्टी की कमान सौंपी जानी चाहिए.

पूरी पार्टी को लेकर चलते हैं 'दादा'- जय कुमार सिंह
साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह के मुताबिक पार्टी में सब की बात सुनने वाला अगर कोई है तो वह वशिष्ठ नारायण सिंह ही हैं. पूरी पार्टी को 'दादा' लेकर चलते हैं. 2020 का विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण है, इसीलिए पार्टी को उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए.

जय कुमार सिंह, साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर

'पार्टी के लिए उनका निर्देश ही काफी'
वशिष्ठ नारायण के बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण पार्टी को नुकसान के सवाल पर मंत्री ने कहा कि उनका निर्देश ही काफी है. उनका व्यक्तित्व कुछ ऐसा है कि न केवल पार्टी और सहयोगी दल बल्कि विपक्ष के लोग भी वशिष्ठ नारायण सिंह के बारे में कुछ बोलने से पहले सोचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details