बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सड़कों की तरह अब भवनों के लिए भी मेंटेनेंस पॉलिसी तैयार करेगी सरकार

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आए दिन लोगों के शिकायत मिलती थी, जिससे अधिकारी परेशान रहते थे. अब सरकार मेंटेनेंस पॉलिसी तैयार कर रही है और उसे अगले साल के अप्रैल महीने से लागू कर दिया जाएगा.

By

Published : Sep 9, 2019, 8:57 PM IST

अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

पटना: बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने विभाग के नए पॉलिसी की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि विभागीय बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए हैं. सोमवार की विभागीय बैठक में यह फैसला लिया गया है कि भवन निर्माण विभाग भी भवनों के रख-रखाव के लिए मेंटेनेंस पॉलिसी बनाएगा.

अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

सरकार तैयार कर रही है मेंटेनेंस पॉलिसी
भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि आए दिन लोगों की शिकायत मिलती थी, जिससे अधिकारी परेशान रहते थे. अब सरकार मेंटेनेंस पॉलिसी तैयार कर रही है और उसे अगले साल के अप्रैल महीने से लागू कर दिया जाएगा. नई पॉलिसी के तहत अब सरकारी भवनों का रखरखाव ठीक तरीके से हो पाएगा.

पथ निर्माण विभाग की तरह होगा काम
बता दें कि भवन निर्माण विभाग नई रणनीति पर विचार कर रहा है. अब पथ निर्माण विभाग की तरह यहां भी नई मेंटेनेंस पॉलिसी लागू की जाएगी. सड़कों की तर्ज पर सरकारी भवनों के रख-रखाव के लिए भी सरकार मेंटेनेंस पॉलिसी लागू करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details