बिहार

bihar

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव: पहले चरण में दांव पर है पूर्व CM सहित इन 8 मंत्रियों की साख

अब से कुछ ही घंटों के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान होना है. इस चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान है. कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला करीब 2 करोड़ 15 लाख मतदाता करेंगे.

By

Published : Oct 27, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 8:41 PM IST

credibility of 8 ministers in bihar election
पहले फेज में मंत्री

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कुछ ही घंटों के बाद वोट डाले जाएंगे. इस चरण में कुल 71 सीटों पर मतदान होने हैं. पहला चरण इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी सहित आठ मंत्रियों और कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है.

देखें वीडियो

8 मंत्री भी है चुनावी मैदान में

पहले चरण में 8 मंत्रियों में जहानाबाद से शिक्षा मंत्री कृष्णा नंदन प्रसाद वर्मा, गया से कृषि मंत्री प्रेम कुमार, जमालपुर से ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, बांका से राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, दिनारा से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, चैनपुर से खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद, बक्सर से परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला और लखीसराय से श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा शामिल हैं. इमामगंज से हम प्रमुख जीतन राम मांझी के भाग्य का फैसला भी पहले चरण में ही होगा.

इनकी साख दांव पर

आरजेडी से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, बीजेपी उम्मीदवार श्रेयसी सिंह, मोकामा से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाहुबली अनंत सिंह भी पहले चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. तो वहीं बीजेपी से बागी होकर लोजपा की टिकट पर लड़ रहे राजेंद्र सिंह और रामेश्वर चौरसिया, जेडीयू से अलग होकर लोजपा की टिकट पर लड़ रहे भगवान सिंह कुशवाहा भी मैदान में हैं.

बड़ी पार्टियों के 254 कैंडिडेट

पहले चरण में आरजेडी के 42, जेडीयू के 35, बीजेपी के 29, कांग्रेस के 21, माले के 8, हम के 6, वीआईपी के 1, रालोसपा के 43, लोजपा के 42 और बसपा के 27 उम्मीदवार मैदान में है. 2015 के चुनाव में आरजेडी के 25, जेडीयू के 23, बीजेपी के 13, कांग्रेस के 8, हम के 1 और माले के 1 उम्मीदवारों ने इन क्षेत्रों से चुनाव में जीत दर्ज की थी.

Last Updated : Oct 27, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details