बिहार

bihar

अरुण सिन्हा ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा- फैसले में हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश

By

Published : Nov 10, 2019, 6:27 PM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक अरुण सिन्हा ने अयोध्या की विवादित जमीन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि पूरी दुनिया में कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया गया है.

नेता

पटना:अयोध्या की विवादित जमीन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण सिन्हा ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि कोर्ट का फैसला हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दे रहा है. पूरी दुनिया में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया गया है.

'फैसले की पूरी दुनिया में तारीफ'
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक अरुण सिन्हा का कहना है कि अयोध्या की विवादित जमीन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में सारे पहलुओं को ध्यान में रखा है. उन्होंने लोगों से कोर्ट के फैसले का स्वागत करने की अपील की.

अरुण सिन्हा ने किया फैसले का स्वागत

अयोध्या मामले पर फैसला
गौरतलब है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. विवादित जमीन पर रामलला के हक में फैसला सुनाया गया. फैसले में कहा गया कि विवादित जमीन ट्रस्ट को सौंपा जाएगा, जो राम मंदिर का निर्माण करेगा. साथ ही मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में 5 एकड़ जमीन अलग से दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details