बिहार

bihar

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले अब तक 2414 लोग गिरफ्तार, 20 करोड़ से ज्यादा वसूले फाइन

By

Published : May 30, 2020, 6:27 PM IST

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3509 पर पहुंच गई है. इनमें से 20 व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

patna
patna

पटना:बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. लॉकडाउन 4.0 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 2250 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. अब तक पूरे बिहार में 2414 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

2414 लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से आज तक कुल 2250 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं 2414 लोगों को गिरफ्तार और 83 हजार 893 वाहनों को जब्त किया गया है. 20 करोड़ 43 हजार 672 रुपये का फाइन भी वसूला गया है और सिर्फ शनिवार को पूरे बिहार में 3 एफआईआर और 3 लोगों की लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आंकड़ा

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 3509
देश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. सरकार लगातार सोशल डिस्टेंस की अपील कर रही है और अब भी आम जनता अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रही है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3509 पर पहुंच गई है. इनमें से 20 व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details