बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बाहुबली विधायक अनंत सिंह को भेजा गया तिहाड़ जेल

अनंत सिंह के वकील ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि वह दिल्ली में थे और बीमार थे और उन्हें जब पता चला कि बिहार में उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ है तो वह गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर करने आ गए.

By

Published : Aug 23, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 10:16 PM IST

अनंत सिंह

नई दिल्ली/पटना:बाहुबली विधायकअनंत सिंह को एक दिन के लिए तिहाड़ जेल भेजा गया है. उसके बाद शनिवार को साकेत कोर्ट में अनंत सिंह को पेश किया जाएगा. एमएम अर्चना बेनीवाल की कोर्ट में पेशी होगी. इसके बाद बिहार पुलिस को रिमांड पर दिया जाएगा.

ज्ञानेंद्र मिश्र, अनंत सिंह के वकील

अनंत सिंह का हुआ मेडिकल चेकअप
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि अनंत सिंह को बिहार के कोर्ट में सुरक्षित हाजिर किया जाए. इसी बीच बिहार पुलिस भी दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने अनंत सिंह का मेडिकल चेकअप कराया है.

अनंत सिंह के वकील का बयान
इधर, अनंत सिंह के वकील ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि वह दिल्ली में थे और बीमार थे और उन्हें जब पता चला कि बिहार में उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ है तो वह गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर करने आ गए.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि बिहार के मोकामा से निर्दलीय और बाहुबली विधायक अनंत सिंह कुछ दिनों से फरार चल रहे थे. उनके पैतृक घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिला था, जिसके बाद से वह फरार हो गए थे. बिहार पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए तलाश कर रही थी. इस बीच अनंत सिंह शुक्रवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

Last Updated : Aug 23, 2019, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details