बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अब दूसरे राज्यों में ऊंची कीमतों पर अपनी फसल बेच सकते हैं किसान, कैबिनेट ने लिया फैसला

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार किसानों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. अब बिहार के किसान भी अपनी फसल दूसरे राज्य में बेच अच्छी कमाई कर सकेंगे.

By

Published : Jun 6, 2020, 4:44 PM IST

prem kumar
prem kumar

पटना: कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार किसान के हित में काम करते हैं. इस बार जो कैबिनेट ने निर्णय लिया है, उससे बिहारी किसानों को काफी फायदा होगा. प्रदेश के किसान अब अपनी फसल ऊंची कीमतों पर दूसरे राज्यों में बेच सकते हैं. इस फैसले से बिचौलियों का भी सफाया होगा. उन्होंने कहा कि 60 साल में ऐसा ऐतिहासिक फैसला किसी भी सरकार ने नहीं किया था.

ज्यादा से ज्यादा कोल्ड स्टोरेज बनाए जाने पर काम शुरू
प्रेम कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल में विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है. हमारी कोशिश है कि बिहार के किसानों को उसका भी फायदा दिया जा सके. इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं. पैकेज के तहत कोल्ड चेन बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जानी है. इसकी मदद से राज्य में ज्यादा से ज्यादा कोल्ड स्टोरेज बनाए जा सके, उस पर भी काम शुरू हो गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद
कृषि मंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा कोल्ड स्टोरेज बन जाने से किसानों की पैदावार सब्जी, फल बर्बाद नहीं होंगे. कोल्ड स्टोरेज में रखकर फल-सब्जियां संरक्षित रहेंगी, इन्हें ज्यादा वक्त तक रखकर ऊंची कीमतों पर बेचा जा सकेगा. इससे किसानों को बेहतर मुनाफा मिलेगा. प्रेम कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो दिन अब दूर नहीं जब किसान अपनी फसलों को सही तरीके से बेचकर सही तरीके से अपना जीविकोपार्जन सही तरीके से कर पायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details