पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ( Dy CM Tejasvi Yadav ) को अचानक अपनी सगाई याद आ गयी. अल करीम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान शेरवानी पहनने की रश्म पर उन्हें कहना पड़ा कि इतनी देर तो उन्होंने अपनी शादी में भी शेरवानी नहीं पहनी थी. दरअसल, शनिवार काे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कटिहार के अल करीम यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ेंः पटना विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह, 60% गोल्ड मेडल पर छात्राओं का कब्जा
दूसरा दीक्षांत समारोहः शनिवार को कटिहार के अल करीम विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस मौके पर आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शेरवानी पहन कर पूरे विश्वविद्यालय का मार्च पास्ट कराया गया, जिसके बाद दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ.