बिहार

bihar

बांका: ट्रक ओनर एसोसिएशन की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, 5 हजार ट्रकों की रफ्तार पर ब्रेक

By

Published : Sep 16, 2020, 12:35 PM IST

जिले में ट्रक ओनर एसोसिएशन के सदस्य अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं. एसोसिएशन के ट्रक हड़ताल के चलते जिले भर में ट्रकाें की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. वहीं हड़ताल के दूसरे दिन तक जिले में 5 हजार ट्रकों की रफ्तार पर रोक दिया गया है.

truck owners association strike continues for second day
ट्रक ओनर एसोसिएशन का दूसरे दिन हड़ताल जारी

बांका:जिले में ट्रक ओनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि ट्रक ओनर एसोसिएशन के सदस्यों ने दूसरे दिन भी हड़ताड़ जारी रखा. इसके साथ ही मांगाें के बारे में ट्रक मालिकों से बताया जा रहा हैं. इसके बाद ट्रक मालिक या ताे वाहन काे अपने घराें पर मंगवा ले रहे है या फिर एसोसिएशन के सदस्यों के माध्यम से सुरक्षित जगहाें पर लगवा दे रहे है. इससे आंदोलन को काफी बल मिल रहा है.

ट्रक ओनर एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन चक्का जाम
जिले में ट्रक ओनर एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन चक्का जाम दूसरे दिन भी जारी रहा. एसोसिएशन के ट्रक हड़ताल के चलते जिले भर में ट्रकाें की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा है. वाहन स्वामियाें के घराें के आगे वाहन खड़ी रही और जाे ट्रक सड़क पर थे, उन्हों वहीं खड़ा करवा दिया गया. वहीं हड़ताल के दूसरे दिन तक जिले में 5 हजार ट्रकों की रफ्तार पर रोक दिया गया है. इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन के सदस्य भी चार ग्रुप में बंटकर जिले भर के विभिन्न हिस्सों और बाॅर्डर इलाके में ट्रकाें की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए घूमते रहे. इसके साथ ही ट्रक एसोसिएशन शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं.

सरकार के खिलाफ हड़ताल
ट्रक ओनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि ये हड़ताल सरकार के खिलाफ की है. ट्रक मालिकों ने सरकार के अधिकारियों पर शोषण करने का आरोप लगाया. परिवहन विभाग पर आरोप लागते हुए बताया कि रोजाना नए-नए कानून बनाकर पैसे की उगाही की जा रही है. इसके साथ ही परिवहन अधिनियम 1988 को ही लागू करने की मांग की. इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से ट्रक चालक संघ ने जरूरी सेवा में लगे ट्रक को बहार रखा है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिन सड़कों पर ट्रक की आवाजाही हो रही है, उसे वहीं रोक दिया जा रहा है और ट्रक मालिक से बात कर चक्का जाम में सहयोग देने की अपील की जा रही है.

21 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल
ट्रक ओनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने आगे बताया कि जिन 21 सूत्री मांगाें काे लेकर चक्का जाम किया जा रहा है, ये सभी मांगे पूरी तरह से जायज है. सरकार काे इसपर संज्ञान लेकर उनकी मांगाें काे मानना ही चाहिए. इससे सारे ट्रक ओनर लाभान्वित हाे सके और इस राेजगार से भी लाेग जुड़ सके. इस चक्का जाम को सफल बनाने में बांके बिहारी, सचिव संजय तिवारी, ज्वाइंट सेक्रेटरी संताेष कुमार, वाइस प्रेसिडेंट अमरनाथ कुमार, प्रवक्ता कुंदन सिंह, महासचिव रुपेश कुमार सिंह, बासुकी सिंह सहित कईं एसोसिएशन के सदस्य लगे उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details