रामनगर में करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत
रामनगर में करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत (PHOTO- LOCAL PEOPLE)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 29, 2024, 10:51 PM IST
रामनगरःनैनीताल के रामनगर के ग्राम छोई में महिला की करंट लगने से मौत हो गई. 27 वर्षीय नेहा जीना टेबल फैन का प्लग स्विच में लगाने जा रही थी कि महिला को करंट लग गया. करंट लगने क बाद महिला अचेत होकर जमीन पर गिर गई. परिजन महिला को उपचार के लिए रामनगर संयुक्त अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला का पति टैक्सी ड्राइवर है जबकि महिला का 3 साल और 1 साल का बेटा है.