किसान ने जला दी अपनी खड़ी फसल, चारों तरफ उठा सोयाबीन के राख का धुआं
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 21, 2024, 9:03 PM IST
उज्जैन:जिले से 60 किलोमीटर दूर बड़नगर के अजनावदा के किसान हीरालाल पाटीदार ने अपनी खराब सोयाबीन फसल को जला दिया. हीरालाल ने बताया कि 'फसल इतनी खराब हो गई थी कि बेचने से भी लागत नहीं निकल रही थी. हीरालाल ने अपनी 28 बीघा जमीन पर 1135 किस्म की सोयाबीन बोई थी, जिसमें पीला मोजक फंगस लगने से 14 बीघा की फसल खराब हो गई. नायब तहसीलदार दुर्वेन्द्र दुबे ने बताया कृषि विभाग द्वारा जांच करवाई गई है. किसान के लिए बीमा क्लेम भी दर्ज किया गया है. बीमा कंपनी से उन्हें मुआवजा मिलने की पूरी उम्मीद है.