national

ETV Bharat / snippets

यूडीआईडी दिव्यांगजन शिविरों का आगाज़ आज से

दिव्यांगजन शिविरों का आगाज़
दिव्यांगजन शिविरों का आगाज़ (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 7:26 AM IST

जयपुर.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जयपुर ग्रामीण जिले के लिए यूडीआईडी दिव्यांगजन शिविरों का आगाज़ आज यानी 10 सितंबर से होगा. कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिये स्वावलम्बन पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क दिव्यांगता प्रमाण पत्र यूडीआईडी कार्ड जारी करने के लिए जिला जयपुर ग्रामीण में आने वाले ब्लॉकों में ब्लॉकवार दिव्यांगजन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में पात्र दिव्यांगजन फ्री रोडवेज पास, संयुक्त सहायता अनुदान योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना, विशेष योग्यजन सुखद दाम्पत्य जीवन योजना का लाभ उठा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details