फर्रुखाबाद में बाढ़ की आशंका, बांधों से लगातार छोड़ा जा रहा है पानी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 28, 2024, 4:07 PM IST
|Updated : Jul 28, 2024, 4:22 PM IST
फर्रुखाबाद: जिले में पहाड़ी इलाकों में हो रही वर्षा से गंगा और रामगंगा का जल स्तर बढ़ने की आशंका है. इससे तटवर्ती गांवों के लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है. शनिवार को गंगा का जलस्तर 15 सेंटीमीटर घट कर 136.5 मीटर तक पहुंच गया है, जो चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर से 55 सेमी दूर है. नरौरा बैराज से 68975 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया है. वहीं जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह तत्काल बाढ़ शरणालय व बाढ़ चैकियों को क्रियाशील करके वहां कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें.