नशे का सबसे बड़ा सौदागर गुरु चरण गिरफ्तार, परिवार पर भी मुकदमा दर्ज
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 31, 2024, 4:45 PM IST
ऋषिकेश: स्मैक तस्कर गुरु चरण को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल पहुंचाने की कार्रवाई की है. गिरफ्तारी के दौरान तस्कर गुरु चरण की पत्नी और तीन बेटियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. जिससे गुरु चरण की पत्नी और बेटियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. गुरु चरण पर 47 और उसकी पत्नी शांति देवी पर 12 मुकदमे नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर दर्ज हैं