national

दिल्ली में पटरी से उतरी सफाई व्यवस्था, सड़क किनारे लग रहे कचरे के ढेर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 17, 2024, 11:04 AM IST

Updated : Jul 17, 2024, 11:18 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली:श्रीनिवासपुरी की सड़क किनारे कूड़े का ढेर लगा है, इसके कारण इलाके में दुर्गध और संक्रामक रोग के फैलने का खतरा बना है. कूड़े के ढेर पर कुत्तों से लेकर मवेशी तक खाना खोजते नजर आ जाते हैं. ये मवेशी इसे मार्ग तक फैला देते हैं. इससे सड़क से गुजरने वालों को काफी परेशानी होती है. स्ठानीय लोगों का कहना है कि, नगर निगम चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि सरकार बनने पर दिल्ली को कूड़ा मुक्त करेंगे. लेकिन उनकी सरकार बनने के बावजूद कूड़े के पहाड़ वैसे ही मौजूद हैं.

Last Updated : Jul 17, 2024, 11:18 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details