नई दिल्ली/नोएडा: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी (DM) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए DM पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं, जैसे ही मामला तूल पकड़ा DM ने तत्काल जांच करने का आदेश दिया. साथ ही नोएडा के सेक्टर 20 थाना में लिखित शिकायत भी की है.
दरअसल, डीएम के अकाउंट के जरिए कुछ एक पोस्ट पर राजनीतिक टिप्पणी कर प्रति उत्तर दिया गया है. डीएम के अकाउंट से राजनीतिक बात से सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में सवाल उठने लगे. वहीं, डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि यह रिप्लाई उनकी तरफ से नहीं की गई हैं. यह किसी की शरारत है. यह कैसे हुआ है, इसकी जांच करवाई जा रही है. बताया जा रहा है कि अकाउंट हैक होने के साथ ही जिलाधिकारी के सोशल मीडिया को देखने वाले कर्मचारियों पर भी शक की सुई जा रही है. जिस पर पुलिस जांच कर रही है.
यह DM Noida हैं, पूरे ज़िले की ज़िम्मेदारी है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 13, 2024
देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार ज़रूर देखे जायें
साफ़ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है - और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफ़रत को हवा दे रहे हैं pic.twitter.com/880DD3EGn4
जांच में जुटी पुलिसः इस संबंध में नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि साइबर सेल पूरे मामले की जांच कर रही है. थाना पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है. किसने इस तरह की हरकत की है. इसकी जानकारी टीम कर रही है, पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.
कांग्रेस नेता ने यह की टिप्पणीः कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक पोस्ट शेयर करते हुए X पर लिखा है, "यह DM Noida हैं, पूरे ज़िले की ज़िम्मेदारी है देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार ज़रूर देखे जायें साफ़ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है - और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफ़रत को हवा दे रहे हैं."