ETV Bharat / state

नोएडा DM के ऑफिशियल X हैंडल से कांग्रेस नेता को आपत्तिजनक जवाब, IAS ने दर्ज कराई FIR - Noida DM X Handle Controversy

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2024, 10:56 PM IST

नोएडा के पुलिस विभाग और जिला प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी के ऑफिशियल अकाउंट से राजनीति स्तर पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही DM ने जांच करने का आदेश दे दिया.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने डीएम पर खड़े किए सवाल.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने डीएम पर खड़े किए सवाल. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/नोएडा: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी (DM) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए DM पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं, जैसे ही मामला तूल पकड़ा DM ने तत्काल जांच करने का आदेश दिया. साथ ही नोएडा के सेक्टर 20 थाना में लिखित शिकायत भी की है.

दरअसल, डीएम के अकाउंट के जरिए कुछ एक पोस्ट पर राजनीतिक टिप्पणी कर प्रति उत्तर दिया गया है. डीएम के अकाउंट से राजनीतिक बात से सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में सवाल उठने लगे. वहीं, डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि यह रिप्लाई उनकी तरफ से नहीं की गई हैं. यह किसी की शरारत है. यह कैसे हुआ है, इसकी जांच करवाई जा रही है. बताया जा रहा है कि अकाउंट हैक होने के साथ ही जिलाधिकारी के सोशल मीडिया को देखने वाले कर्मचारियों पर भी शक की सुई जा रही है. जिस पर पुलिस जांच कर रही है.

जांच में जुटी पुलिसः इस संबंध में नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि साइबर सेल पूरे मामले की जांच कर रही है. थाना पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है. किसने इस तरह की हरकत की है. इसकी जानकारी टीम कर रही है, पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.

कांग्रेस नेता ने यह की टिप्पणीः कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक पोस्ट शेयर करते हुए X पर लिखा है, "यह DM Noida हैं, पूरे ज़िले की ज़िम्मेदारी है देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार ज़रूर देखे जायें साफ़ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है - और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफ़रत को हवा दे रहे हैं."

नई दिल्ली/नोएडा: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी (DM) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए DM पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं, जैसे ही मामला तूल पकड़ा DM ने तत्काल जांच करने का आदेश दिया. साथ ही नोएडा के सेक्टर 20 थाना में लिखित शिकायत भी की है.

दरअसल, डीएम के अकाउंट के जरिए कुछ एक पोस्ट पर राजनीतिक टिप्पणी कर प्रति उत्तर दिया गया है. डीएम के अकाउंट से राजनीतिक बात से सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में सवाल उठने लगे. वहीं, डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि यह रिप्लाई उनकी तरफ से नहीं की गई हैं. यह किसी की शरारत है. यह कैसे हुआ है, इसकी जांच करवाई जा रही है. बताया जा रहा है कि अकाउंट हैक होने के साथ ही जिलाधिकारी के सोशल मीडिया को देखने वाले कर्मचारियों पर भी शक की सुई जा रही है. जिस पर पुलिस जांच कर रही है.

जांच में जुटी पुलिसः इस संबंध में नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि साइबर सेल पूरे मामले की जांच कर रही है. थाना पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है. किसने इस तरह की हरकत की है. इसकी जानकारी टीम कर रही है, पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.

कांग्रेस नेता ने यह की टिप्पणीः कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक पोस्ट शेयर करते हुए X पर लिखा है, "यह DM Noida हैं, पूरे ज़िले की ज़िम्मेदारी है देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार ज़रूर देखे जायें साफ़ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है - और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफ़रत को हवा दे रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.